Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Destroys Illegal Colony in Modinagar with Bulldozer

जीडीए ने 50 बीघे में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मोदीनगर में 50 बीघे में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बिल्डर संदीप चौधरी ने बिना अनुमति के कॉलोनी विकसित की थी। जीडीए की टीम ने निर्माण कार्य को नष्ट किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
जीडीए ने 50 बीघे में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

गाजियाबाद। जीडीए ने मोदीनगर में 50 बीघे में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि सोमवार को गांव डिडौली स्थित खसरा संख्या 839 और 840 में संदीप चौधरी नामक बिल्डर करीब 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर रहा था। कॉलोनी को विकसित करने के लिए जीडीए से अनुमति नहीं ली गई। विकासकर्ता कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क, चारदीवारी समेत अन्य निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान विकासकर्ता की ओर से विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

विकासकर्ता को चेतावनी दी गई है कि यदि फिर से अवैध निर्माण कार्य किया गया तो उसके पूरे क्षेत्रफल को सील करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें