Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Demolishes Illegal Colony in Morata Village Ghaziabad

18 बीघा क्षेत्र में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला

गाजियाबाद में जीडीए ने मोरटा गांव में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। 18 बीघा क्षेत्र में निर्माणाधीन भूखंडों की बाउंड्रीवाल तोड़ी गई और विद्युत पोल ध्वस्त किए गए। कॉलोनाइजर नितिन चौधरी को चेतावनी दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 10 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। जीडीए का शुक्रवार को मोरटा गांव स्थित बिजली घर के पास 18 बीघा क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला। इस दौरान कॉलोनी में निर्माणाधीन भूखंडों की बाउंड्रीवाल पूरी तरह तोड़ दी। जोन एक की प्रवर्तन टीम शुक्रवार को मोरटा गांव पहुंची। जहां टीम ने अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी पर कार्रवाई की। यहां नितिन चौधरी नाम के व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित कर रहा है। जीडीए टीम ने यहां भूखंडों की बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाकर उन्हें तोड़ दिया। साथ ही सड़कों को खोदते हुए विद्युत पोल भी ध्वस्त कर दिए। साथ ही कॉलोनाइजर को चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध कॉलोनी या निर्माण विकसित न करें। इस दौरान जीडीए टीम, सचल दस्ता और पुलिस बल मौजूद रहा। बता दें कि जीडीए इस क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें