यू टर्न और सड़क निर्माण का धीमा काम देख नाराज हुए मुख्य अभियंता
गाजियाबाद में जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने राजनगर एक्सटेंशन में निर्माणाधीन सड़क और यू टर्न का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे...
गाजियाबाद। जीडीए के मुख्य अभियंता ने सोमवार को राजनगर एक्सटेंशन में यू टर्न और निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी गति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाए। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह सोमवार को राजनगर एक्सटेंशन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वीवीआईपी हाउसिंग सोसाइटी के सामने निर्माणाधीन सड़क पर बन रहे यू टर्न का निरीक्षण किया। साथ ही चार्म्स कैसल के सामने बनाई जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाने पर नाराजगी जताई। कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूरा किया जाए। इस दौरान अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता के साथ अभियंत्रण खण्ड का समस्त स्टाफ स्थल पर उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।