धीमी गति से सीवर लाइन डालने का काम देख भड़के मुख्य अभियंता
गाजियाबाद में जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने इंद्रप्रस्थ योजना के मावी चौक से जल निगम के मेन होल तक सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी गति देखकर ठेकेदार को फटकार लगाई...
गाजियाबाद। जीडीए के मुख्य अभियंता ने सोमवार को इंद्रप्रस्थ योजना के मावी चौक से जल निगम के मेन होल तक सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की गति धीमी देकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को फटकार भी लगाई। मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह सोमवार को इंद्रप्रस्थ योजना पहुंचे। यहां मावी चौक से जल निगम के मेन होल नंबर 78 तक सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों के साथ इसकी निरीक्षण किया। काम की गति काफी धीमी देखकर वह मौके पर ही अधिकारियों व ठेकेदार पर भड़क गए। साथ ही इस कार्य की पूरी रिपोर्ट तलब कर ली। मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्ती की जाएगी। ठेकेदार को भी जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की भी जांच की। फिर ठेकेदार से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि पूर्व में भी इंद्रप्रस्थ योजना में निर्माण कार्यों को लेकर हो रही लापरवाही की शिकायत मिल चुकी है। इसके बाद ही जीडीए उपाध्यक्ष ने मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।