आवंटी आनलाइन ले सकते हैं भुगतान व किश्त की जानकारी
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आनलाइन शिकायतों के निबटाने के साथ ही आनलाइन सिस्टम अपडेट करने
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आनलाइन शिकायतों के निबटाने के साथ ही आनलाइन सिस्टम अपडेट करने के लिए जीडीए ने प्रयास तेज किए जा रहे हैं। इसमें आनलाइन शिकायतों का तेजी से निस्तारण और आवंटियों के भुगतान और किश्त देने का डेटा फीडिंग कार्य किया जा रहा है।
जीडीए में आफलाइन व आनलाइन शिकायतों का अंबार है, लेकिन इनके निस्तारण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी व बाबू उतने गंभीर नहीं रहे हैं। इस उदासीनता को लेकर जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर ओएसडी ने समय से शिकायतों का निस्तारण और आवंटियों के लिए बकाया भुगतान और किश्त अदायगी को जीडीए पोर्टल पर आनलाइन देखने के लिए योजना तैयार की है। अभी तक आनलाइन शिकायतों में कुल 6770 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 540 का निस्तारण किया गया और 13 शिकायत ऐसी रहीं जो जीडीए से संबंधित नहीं मिलीं। 813 लंबित शिकायतों के निस्तारण पर जीडीए की ओर से प्रयास शुरू किए गए हैं। जीडीए ओएसडी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के साथ ही आनलाइन भुगतान, किश्त जमा करने, लंबित मामलों के निस्तारण एवं फाइलों से आनलाइन फीडिंग कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।