Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGarbage Collection Delays in Ghaziabad Cause Problems for Working Couples

कूड़ा उठाने के लिए समय पर गाड़ियां नहीं आने से परेशानी

गाजियाबाद में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच रही हैं, जिससे नौकरीपेशा दंपतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग निजी लोगों को कूड़ा दे रहे हैं और सड़क पर कूड़े के ढेर बढ़ रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 09:26 PM
share Share

गाजियाबाद। शहर की कई कॉलोनी में कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच रही। गाड़ी कभी सुबह बहुत जल्दी तो कभी देरी से आ रही है। इससे नौकरीपेशा दंपति को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। वह निजी लोगों को कूड़ा देकर दफ्तर निकल जाते हैं। निजी लोग सड़कों के किनारे कूड़ा डाल रहे हैं। नगर निगम सभी 100 वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां भेज रहा है। निगम ने गाड़ियों के रूट तय कर रखे हैं। सभी गाड़ियों की ऑनलाइन निगरानी भी की जा रही है। लेकिन कुछ लोगों की शिकायत है कि कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां समय पर नहीं आ रही। इससे नौकरीपेशा दंपति के सामने दिक्कत है। वह कूड़े की गाड़ी आने से पहले ही दफ्तर के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में कूड़ा घर में ही रखा रहता है या फिर वह निजी लोगों को कूड़े देते हैं। निजी लोग सड़कों के किनारे डाल रहे हैं। इस कारण भी शहर में कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं। लोग कूड़े उठाने वाली गाड़ियों का समय निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। कविनगर, शास्त्रीनगर, राजनगर, चिरंजीव विहार आदि जगह के लोगों का कहना है कि कूड़े उठाने वाली गाड़ियों का समय तय नही है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। राजनगर निवासी श्याम सुंदर का कहना है कि कूड़ा उठाने के लिए कई बार गाड़ी सुबह आठ बजे आती है तो कई बार सुबह 11 बजे आती है। कविनगर निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के आने का समय तय होना चाहिए ताकि लोग सुविधानुसार कूड़ा डाल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें