रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई
मोदीनगर में रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग का सरगना राहुल उर्फ कालू, जो हिस्ट्रीशीटर है, पर कई गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपी...
मोदीनगर। लोगों से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई हुई है। कोतवाल प्रशांत त्यागी की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। गैंग का सरगना राहुल उर्फ कालू मोदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उस पर हत्या और जानलेवा हमले के कई मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी मुरादनगर की ब्रजविहार कॉलोनी का राहुल उर्फ कालू, कुटी रोड मुरादनगर का दीपांशु उर्फ अक्की और मोदीनगर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी का ललित उर्फ लप्पा आपराधिक घटनाओं में लिप्त चल रहे हैं। कुछ समय पहले इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। राहुल गैंग का सरगना और दीपांशु, ललित गैंग के सदस्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।