मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
पुलिस ने शालीमार गार्डन क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। दो संदिग्ध बाइक पर आते समय पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। एक बदमाश घायल हुआ और दूसरा भाग गया, लेकिन बाद में पकड़ा गया। दोनों पर हत्या...
कई जनपदों में बदमाशों पर दर्ज हैं लूट और हत्या जैसे एक दर्जन मुकदमे ट्रांस हिंडन, संवाददाता। चेकिंग के दौरान शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। वजीराबाद रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी होने पर गोली चला दी और फिर पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने घायल बदमाश और मोके से भागे उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों पर विभिन्न जनपदों में हत्या और लूट जैसी संगीत वारदातों के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की बाइक और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि मंगलवार देर रात शालीमार गार्डन पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान प्रेम गली के सामने डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह अपनी बाइक को तेजी से भगाने लगे, शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की बाइक हड़बड़ाहट में सर्विस रोड पर मिट्टी पड़ी होने के कारण फिसल कर गिर गई। तभी बदमाशों में से एक ने पुलिस को पीछा करते देख फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और फिर गोली लगने से नीरज नामक बदमाश घायल होकर गिर गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। हालांकि कुछ देर में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पूछताछ करने पर बदमाशों की पहचान नीरज पुत्र ओमपाल निवासी थाना रोहता मेरठ और सलमान पुत्र जान मोहम्मद निवासी महादेव कॉलोनी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई। दोनों बदमाशों के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि उन पर गाजियाबाद जनपद के अलावा मेरठ मुजफ्फरनगर बागपत और पंजाब प्रांत के कई जनपदों में लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और हत्या के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
हार्डवेयर की दुकान लूटने की थी प्लानिंग
पुलिस सूत्रों की माने तो शुरुआती पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि उपरोक्त दोनों बदमाश गाजियाबाद में हार्डवेयर की किसी दुकान को लूटने आए थे लेकिन जब तक वह घटना करने के लिए पहुंचे तब तक दुकान बंद हो चुकी थी। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस उपरोक्त दुकान और दुकान मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा बदमाशों को मौके पर ले जाकर दुकान की तस्दीक भी कराई जाएगी। इसके अलावा यह भी पूछताछ की जाएगी कि उपरोक्त दुकान को लूटने के बारे में उन्हें किसने सूचना दी थी।
शादी समारोह के दौरान भी करते हैं लूट और चोरी
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शादी समारोह के दौरान चोरी और चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। दोनों साथी किस्म के अपराधी हैं और वारदात करने के लिए अच्छे कपड़े पहनकर निकलते हैं जिससे समारोह में कोई व्यक्ति इन पर शक ना कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।