पुरानी रंजिश में दबंगों ने मां और बेटे से मारपीट की
मुरादनगर में जलालाबाद गांव में पुरानी रंजिश के चलते मां और बेटे की दबंगों ने पिटाई कर दी। आसिफ और फरमान के बीच जीएसटी फार्म को लेकर विवाद चल रहा था। मां ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी 50 हजार रुपये...
मुरादनगर। जलालाबाद गांव में पुरानी रंजिश में दबंगों ने मां और बेटे की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जलालाबाद निवासी आसिफ और फरमान के बीच जीएसटी फार्म को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार रात आसिफ दुकान जा रहा था। रास्ते में कई युवकों ने उससे मारपीट कर दी। शोर सुनकर उसकी मां अनीशा पहुंची तो दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। पीड़िता ने 50 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।