Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGaizabad Burglary Thieves Strike Multiple Homes in Brahmaputra Enclave Millions in Valuables Stolen

पांच घरों के ताले तोड़ लाखों के नगदी-जेवर चोरी

गाजियाबाद के ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसाइटी में बेखौफ चोरों ने पांच घरों में लाखों रुपये के नगदी-जेवर और घरेलू सामान चुरा लिया। घटना के समय सभी परिवार बाहर थे। पुलिस ने कहा है कि चोरों को ट्रेस करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 07:07 PM
share Share

गाजियाबाद। बेखौफ चोरों ने विजयनगर थानाक्षेत्र की ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसाइटी में पांच घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के नगदी-जेवर तथा अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। जबकि एक घर में चोरी का प्रयास किया। घटना का पता लगते ही सोसाइटी के लोगों में रोष फैल गया। पुलिस का कहना है कि चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने सबसे पहले ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सेक्टर-10 के ब्लॉक नंबर-33 में रहने वाले पृथ्वीराज सिंह के घर पर धावा बोला। यहां लोहे का दरवाजा तोड़ा और लकड़ी का दरवाजा काटकर अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाल डाला। पृथ्वीराज की बहन सीमा तोमर ने बताया कि चोर उनके भाई के घर से लाखों रुपये के नगदी-जेवर, गैस सिलेंडर तथा अन्य घरेलू सामान चोरी करके ले गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसके बाद चोरों ने ब्लॉक-66 में रहने वाले मनीष के घर में वारदात को अंजाम दिया। यहां से भी चोर घर और कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के नगदी-जेवर तथा घरेलू सामान चोरी करके ले गए।

लोगों के मुताबिक चोरों ने ब्लॉक-38 में रहने वाले कैब चालक विकास के घर पर धावा बोल तीन लाख रुपये के जेवर, 30 हजार रुपये की नगदी, गाड़ी की चाबी तथा अन्य घरेलू सामान चोरी करके ले गए। इसके अलावा चोरों ने ब्लॉक-41 समेत दो अन्य बंद घरों को निशाना बनाकर वहां से भी लाखों के नगदी-जेवर तथा अन्य सामान चोरी किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इन घरों में किराएदार रहते हैं। मालिकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके अलावा चोरों ने छठे घर में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन ताले न टूटने के कारण वहां सफल नहीं हो सके।

घटना का पता लगने पर लोगों में रोष फैला

रविवार तड़के आधा दर्जन घरों में चोरी का पता लगने पर ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसाइटी के लोगों में रोष फैल गया। लोगों ने कहा कि सोसाइटी में दर्जनों पुलिस कर्मचारी रहते हैं, जो देर रात तक ड्यूटी से आते-जाते रहते हैं। इसके अलावा सोसाइटी के हर रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए घटनाओं के जल्द खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।

सभी परिवार बाहर गए हुए थे

घटना की जानकारी लगते ही विजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हर फ्लैट का निरीक्षण कर चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पांच घरों में चोरी की घटना हुई है। सभी लोग बाहर गए हुए थे। पांच में से सिर्फ एक पीड़ित ही अभी तक वापस आया है। सभी पीड़ितों के आने पर ही पता लग सकेगा कि किस घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। एसीपी का कहना है कि चोरों को ट्रेस करने के लिए सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें