ई केवाईसी के बाद टैबलेट और मोबाइल मिलेगा
गाजियाबाद में छात्रों को निशुल्क टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण ई केवाईसी करवाने के बाद किया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत, कॉलेज के छात्रों को उपकरण दिए जाएंगे। विकास भवन में...
गाजियाबाद। जिले के छात्र छात्राओं को ई केवाईसी करवाने के बाद ही निशुल्क टैबलेट और मोबाइल का वितरण किया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कॉलेज के छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाता है। शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन के वितरण के लिए सोमवार को विकास भवन के दुर्गावती सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संस्थाओं को केवाईसी करवा चुके छात्र छात्राओं को जल्द टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित करने और प्रतिदिन छात्र छात्राओं की ई केवाईसी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला समन्वयक केडी मिश्र, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति मंजीत शाही, राहुल कुमार सहित शैक्षनिक संस्थानों के प्रबंधक और प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।