मृत व्यक्ति के नाम पर लोन दिखाकर नोटिस भेजा, वित्त कंपनी के अधिकारियों पर केस
शालीमार गार्डन में एक विधवा महिला, जिनके पति की 15 साल पहले मृत्यु हो गई थी, के नाम पर एक वित्त कंपनी ने दो लोन पास कर दिए। कंपनी ने 90 लाख रुपये की रिकवरी के लिए उनके घर पर नोटिस चस्पा किया। महिला ने...
ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विधवा महिला के 15 साल पहले मर चुके पति के नाम पर निजी वित्त कंपनी ने दो लोन पास कर दिए। लोन खाते एनपीए होने का हवाला दे 90 लाख रुपये की रिकवरी के लिए उनके मकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया। पीड़िता के मांगने पर कंपनी ने दस्तावेज नहीं दिए। उनकी शिकायत पर थाना शालीमार गार्डन में वित्त कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों पर फर्जीवाड़े व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में रहने वाली 75 वर्षीय जगवती के पति शीश पाल सिंह की मौत 29 अक्तूबर 2000 को हो गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति ने 1984 में यह मकान बनाया था। इसके लिए ऋण नहीं लिया था। बेटे पुनीत कुमार की मृत्यु भी 12 मई 2021 में हो गई थी। जगवती के अनुसार बेटे की मौत के कुछ दिन बाद ही वित्त कंपनी के कर्मचारी मकान पर आए और बताया कि इस मकान पर ऋण बकाया है। उन्होंने ऋण लेने से इनकार किया तो कहा कि मकान को गिरवी रखकर 2015 और 2016 में दो बार ऋण लिया गया है। उनके बेटे पुनीत ने आवेदन दिया था, जिसमें उनके पति शीशपाल सह आवेदक थे। यह सुनते ही उन्हें आश्चर्य हुआ और कर्मचारियों से कहा कि उनके पति की मौत साल 2000 में ही हो चुकी है। मौत के 15 साल बाद वह ऋण के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। इस पर कर्मचारियों ने दावा किया कि उनके पति शीशपाल ने वित्त कंपनी के पक्ष में पावर ऑफ अटार्नी भी की है। कंपनी के कर्मचारी तीन दिन तक लगातार उनके घर आए और जबरन वसूली का प्रयास भी किया। जगवती के अनुसार उन्होंने अपने वकील के जरिए कंपनी से ऋण संबंधी कागजात मांगे, लेकिन दस्तावेज देने के बजाय कंपनी ने रिकवरी का नोटिस भी चस्पा कर दिया। इसमें 90 लाख रुपये बकाया दर्शाया गया है। परेशान होकर जगवती ने डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील से शिकायत की। डीसीपी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिक जांच कर वित्त कंपनी की कौशांबी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कंपनी से दस्तावेज मांगे हैं। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।