दस लाख रुपये लेकर बैनामा न करने का आरोप
मुरादनगर के कृष्ण कालोनी में शुभम कश्यप ने 500 गज के प्लाट के लिए 10 लाख रुपये एडवांस दिए। लेकिन दूसरे पक्ष ने बैनामा करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर...
मुरादनगर। थाना क्षेत्र की कृष्ण कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने प्लाट खरीदने के लिए दस लाख रुपये दे दिए लेकिन दूसरे पक्ष ने बैनामा करने से इंकार कर दिया। इतनी ही नहीं पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर की कृष्ण कालोनी में शुभम कश्यप अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुभम के अनुसार दो वर्ष पूर्व अपने परिचित के कहने पर उन्होंने सिबली औद्योगिक क्षेत्र में 500 गज के प्लाट का सौदा 40 लाख रुपये में किया। सौदे के समय पीड़ित दस लाख रुपये एडवांस के तौर पर दे दिए थे और शेष रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व एडवांस लेने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोग उनके नाम पर जमीन का बैनामा नहीं करा रहे हैं। इस बीच करीब तीन माह पूर्व उन्हें पता चला कि दूसरे पक्ष के लोगों उक्त प्लाट का सौदा अन्य लोगों से भी किया हुआ है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग न तो उनकी रकम लौटा रहे हैं और न ही उनके नाम पर रजिस्ट्री कर रहे है। इतना ही नहीं रकम वापस मांगे जाने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।