डेबिट कार्ड बदलकर खाते से डेढ़ लाख निकाले
गाजियाबाद के चिरंजीव विहार में जालसाजों ने डेबिट कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए। पीड़ित ने एटीएम पर पैसे निकालने की कोशिश की, तभी दो युवक आए और कार्ड बदलकर भाग गए। जब तक...

गाजियाबाद। चिरंजीव विहार में जालसाजों ने डेबिट कार्ड बदलकर खाते से डेढ़ लाख रुपये साफ कर दिए। पीड़ित जब तक कार्ड ब्लॉक कराता, तब तक आरोपी कार्ड स्वाइप करके रकम निकाल चुके थे। कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चिरंजीव विहार सेक्टर-पांच में रहने वाले आकाश पांडेय का कहना है कि 11 मई की सुबह करीब पौने 11 बजे चिरंजीव विहार गेट स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए गए थे। वह पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू कर ही रहे थे कि पीछे से दो अज्ञात युवक आ गए। आरोप है कि दोनों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया और वहां से फरार हो गए।
शक होने पर उन्होंने अपने पास मौजूद डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपना कार्ड ब्लॉक करा दिया। आकाश पांडेय का आरोप है कि ब्लॉक कराने से पहले ही आरोपियों ने उनका डेबिट कार्ड स्वाइप कर 1.47 लाख रुपये साफ कर दिए। मोबाइल पर रकम निकासी के संदेश आने पर उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। घटना के संबंध में पीड़ित ने 11 मई को कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जालसाजों को ट्रेस करने के लिए एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।