Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraudsters Scam Young Woman of 1 Lakh via Fake AC Service Call

रिफंड के चक्कर में एक लाख गंवाए

इंदिरापुरम में एक युवती ने एसी की सर्विस के लिए एक कंपनी को संपर्क किया और एक हजार रुपये का भुगतान किया। तकनीशियन नहीं आया, तो रिफंड के लिए हेल्पलाइन पर कॉल की। जालसाज ने वीडियो कॉल के जरिए यूपीआई से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 4 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
रिफंड के चक्कर में एक लाख गंवाए

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती से जालसाजों ने एक लाख रुपये ठग लिए। एसी की सर्विस के लिए उन्होंने एक कंपनी से संपर्क किया था। एक हजार रुपये बुकिंग के दिए, लेकिन टेक्नीशियन नहीं आया। रिफंड के लिए इंटरनेट पर कंपनी के नाम से मिले हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की थी। जालसाज ने वीडियो कॉल कर यूपीआई के जरिये उनके खाते से करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। अहिंसा खंड-दो निवासी दीपिका चौहान निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने एसी की सर्विस के लिए एक कंपनी में संपर्क किया और सर्विस बुक कर एक हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। पुलिस को दी शिकायत में दीपिका ने बताया कि टेक्नीशियन चार दिन से रोजाना कल आने का बहाना बना रहा था। कंपनी के एप पर रिफंड का विकल्प नहीं दिखा तो उन्होंने इंटरनेट पर इसका हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। कंपनी के नाम से एक नंबर मिला। इस पर कॉल की तो फोन उठाने वाले ने खुद को कंपनी से ही बताया। उसने सिग्नल की समस्या बताते हुए व्हाट्सएप पर कॉल करने की बात कही। तुरंत उन्हें व्हाट्सएप की वीडियो कॉल आई। पहले उन्हें अजीब लगा, लेकिन फिर उन्होंने फोन उठा लिया। वह उसे ट्रांजेक्शन की डिटेल्स बता रही थीं और इसी दौरान यूपीआई के जरिये उनके खाते से करीब एक लाख रुपये डेबिट हो गए। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही कोई ओटीपी बताया। इसके बाद भी सिर्फ वीडियो कॉल से आरोपी को उनका यूपीआई पिन कैसे पता चला। पैसे निकलते ही उन्होंने वीडियो कॉल काट दी और पुलिस व साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रहे हैं। ठग को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें