Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraudsters Scam Man of 5 Lakhs in Online Trading Scheme

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे

कौशांबी के एक व्यक्ति को जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर लगभग पांच लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने पहले छोटे निवेश पर 50% रिटर्न दिखाया और फिर बड़े निवेश की मांग की। जब पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति से जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा दे करीब पांच लाख रुपये ठग लिए। शुरुआत में एक से दो हजार रुपये का निवेश कराया, जिसके चंद मिनट बाद ही उन्हें 45-50 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके बाद मोटी रकम निवेश के नाम पर जमा करा ली। साइबर सेल की जांच के बाद थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वैशाली सेक्टर-चार निवासी स्पंदन घोष एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये घर बैठे लाखों की कमाई की बात लिखी थी। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा गया। इस पर जुड़े कई लोगों ने बड़ी रकम कमाने की पोस्ट डाल रखी थीं। पहले उनसे एक हजार रुपये और दूसरी बार में दो हजार रुपये जमा कराए। दोनों बार में उन्हें लगभग 50 फीसदी का रिटर्न दिया, जो उन्होंने खाते में भी ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद रकम बढ़ाते गए, जिसका रिटर्न उनके खाते में दिख रहा था। मगर पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे थे। क्रेडिट स्कोर कम होने और टास्क पूरे करने के नाम पर पीड़ित से पांच लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद भी पैसे मांगे तो पीड़ित को ठगी का अंदेशा हुआ और पुलिस को शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। साइबर सेल जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें