नोटों की जगह कागज की गड्डी थमा 50 हजार ठगे
गाजियाबाद के राजनगर में एक व्यक्ति से जालसाजों ने 50 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने उसे कागज की गड्डियां देकर पैसे लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच...
गाजियाबाद। राजनगर में जालसाजों ने नोटों की जगह कागज की गड्डियां थमाकर 50 हजार रुपये ठग लिए और फरार हो गए। पीड़ित बैंक से पैसे निकालने गया था। आरोपियों के गायब होने के बाद पीड़ित ने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज की गड्डियां निकलीं। ठगी के संबंध में पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। नया कविनगर आई-ब्लॉक में रहने वाले राजेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि सात जनवरी को वह बैंक ऑफ इंडिया की राजनगर शाखा से पैसे निकालने गए थे। दोपहर करीब एक बजे उन्होंने खाते से 50 हजार रुपये निकाले थे। उन्हें खाते में एंट्री करानी थी, लिहाजा बैंक में ही रूक गए। इस वक्त बैंक का गार्ड खाना खा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे दो व्यक्ति बैंक से निकले। उनमें से एक आदमी बोला कि पासबुक में एंट्री वह कर देगा। राजेंद्र कुमार गुप्ता के मुताबिक उस व्यक्ति को उन्होंने गार्ड समझा। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने कहा कि बैंक वाले उसके दो लाख रुपये जमा नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि इस तरह बातों में उलझाकर दोनों लोगों ने उनसे 50 हजार रुपये ले लिए और उन्हें दो लाख रुपये की गड्डी थमा दी। कुछ दूर साथ चलने के बाद आरोपी आंखों से ओझल हो गए। उन्होंने रूमाल में बंधी नोटों की गड्डियां देखीं तो उनमें नोटों की जगह कागज थे। फर्जीवाड़े के संबंध में राजेंद्र गुप्ता ने 12 जनवरी को कविनगर थाने में शिकायथ दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीलास्तव का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जालसाजों को ट्रेस करने के लिए बैंक तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।