Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादFraudster Steals 23 500 in Fake Currency Scheme at Shalimar Garden Bank

नकली नोट बताIकर हजारों रुपये की ठगी

शालीमार गार्डन के एक सरकारी बैंक में एक युवक ने 50,000 रुपये निकालने आई महिला को नकली नोट बताकर 23,500 रुपये चुरा लिए। महिला के पति के बैंक पहुंचने पर ठगी का पता चला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 22 Nov 2024 05:17 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक सरकारी बैंक में पैसे निकालने के दौरान एक शातिर युवक नकली नोट बताकर साढ़े 23 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। महिला के पति के आने पर ठगी का पता चला और फिर पुलिस को सूचना दी गई। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के साहिबाबाद फेस दो निवासी शिवा का कहना है कि उसकी माता उमा देवी विक्रम एन्क्लेव स्थित कैनरा बैंक से रुपये निकालने गई थी। बैंक में पहले से ही मौजूद एक व्यक्ति से उसकी मां ने 50 हजार रुपये निकालने का फार्म भरवाया था। इसके बाद उसने रुपये निकालने में उसकी माता की मदद की थी। रुपये निकालने के बाद उक्त व्यक्ति ने उसकी माता से कहा कि बैठकर रुपये गिन लो। इसी बीच उसने कहा कि इसमे कुछ नोट नकली है। इतना कहने के बाद वह 500 के कुछ नोट लेकर बैंक से बाहर निकल गया। शिवा का कहना है कि इसी दौरान उनके पिता भी बैंक पहुंच गए। उन्होंने रुपये गिने तो वह मात्र 26 हजार निकले। बाकी रुपये उक्त व्यक्ति लेकर फरार हो गया। शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें