Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraudster Impersonates Brother on Social Media Harasses Woman with Morphed Photos

महिला के फोटो अशोभनीय टिप्पणी के साथ किए वायरल

एक जालसाज ने सोशल मीडिया पर महिला से भाई बनकर दोस्ती की और उनकी मॉर्फ्ड फोटो को फर्जी अकाउंट पर वायरल कर दिया। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मानसिक तनाव में है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
महिला के फोटो अशोभनीय टिप्पणी के साथ किए वायरल

ट्रांस हिंडन। जालसाज ने सोशल मीडिया पर महिला से भाई बनकर दोस्ती की और फिर उनके मॉर्फ्ड फोटो फर्जी अकाउंट बनाकर वायरल कर दिए। फोटो के साथ अशोभनीय टिप्पणी भी लिख रहा है। इससे पीड़िता मानसिक तनाव में है। उन्होंने थाना खोड़ा में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई हैं। खोड़ा की एक कॉलोनी में महिला पति व बेटी के साथ रहती है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शाहरुख नाम के व्यक्ति से उनकी दोस्ती हुई। वह उन्हें बहन कहता था। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाकर उसने मोबाइल नंबर ले लिया और उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत करने लगा। इस दौरान पीड़िता की बेटी से भी बात करता था। बीते दिनों उन्हें पता चला कि भाभी नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई अश्लील फोटो पड़ी हैं। ये सभी फोटो मोर्फ्ड हैं, जिन्हें देखकर वह समझ गईं कि ये फोटो शाहरुख ने ही डाले हैं। उसने वीडियो कॉल के दौरान उनके ये फोटो लिए थे। फोटो के साथ अशोभनीय टिप्पणी लिखकर उनका मोबाइल नंबर भी डाल दिया और जालसाज ने उनके रिश्तेदारों को भी ये फोटो भेज दिए। इस कारण उन्हें रोजाना फोन आ रहे हैं। इसीलिए वह मानसिक तनाव में हैं। शाहरुख से इस बारे में बात की और फोटो हटाने के लिए कहा तो वह ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी पैसे मांगने के साथ उन पर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह बेटी को भी गायब करने की धमकी देता है। इसीलिए वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आईपी एड्रेस के आधार पर जालसाज को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें