शादी कराने का झांसा देकर युवक से एक लाख रुपये ठगे
मोदीनगर में एक युवक से शादी कराने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। युवक ने बारात लेकर फरुखाबाद गया, लेकिन दुल्हन नहीं भेजी गई। पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे...

मोदीनगर ,संवाददाता। नगर की धर्मपुरी कॉलोनी निवासी एक युवक की शादी कराने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। युवक बारात लेकर जिला फरुखाबाद गया और फेरे भी लिए, लेकिन दुल्हन साथ नहीं भेजी गई। पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। नगर की धर्मपुरी कॉलोनी निवासी एक महिला पूनम शुक्रवार को मोदीनगर थाने पहुंची और तहरीर दी। महिला ने बताया कि मेरे भाई की शादी होने में देरी हो रही थी। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने कहा कि मै तुम्हारे भाई की शादी करा दूंगी,लेकिन खर्चा होगा।
इसके बाद वह रिश्ता लेकर आ गई। बताया गया कि लड़की बाह्रामण है। रिश्ता तय हो गया और बारात फरुखाबाद ले जाने को कहा गया। युवक अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ फरुखाबाद पहुंचा और मंड़प मे फेरे लिए। विदाई के समय लड़की पक्ष ने दुल्हन को भेजने से साफ इंकार कर दिया। उनकी मांग थी कि पहले और पैसे दिए जाए,इसके बाद ही विदाई की जाएगी। महिला का आरोप है कि शादी कराने के लिए एक लाख रुपए की नकदी,तीन जोडे सोने के जेवरात दिए थे। आरोप है कि लड़की बाह्रामण बताई गई,जबकि वह दूसरे समुदाय है। अब पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। महिला ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।