कबाड़ सामान से शहर के दस पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण
गाजियाबाद नगर निगम ने 'वेस्ट से बेस्ट' मुहिम के तहत राजनगर सेक्टर 14 में पहले पार्क का सौंदर्यीकरण किया है। कबाड़ सामान से संगीत उपकरण और बैठने की जगहें बनाई गई हैं। नगर आयुक्त ने पार्क का निरीक्षण...
राजनगर सेक्टर 14 में पहला पार्क तैयार, वेस्ट से बेस्ट मुहीम के अंतर्गत पार्कों का हो रहा सौंदर्यीकरण
गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद नगर निगम वेस्ट से बेस्ट मुहिम के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में मौजूद दस पार्कों का कबाड़ हो चुके सामान से सौंदर्यीकरण करेगा। निगम ने कबाड़ सामान से राजनगर सेक्टर 14 स्थित विश्वनाथ मंदिर वाले पार्क पार्क का सौंदर्यीकरण किया है। नगर निगम ने पार्क में कबाड़ सामान से डमरु, सितार, तबला सहित अन्य संगीत से संबधित यंत्र बनाए है। पार्क में बैठने के स्थान को टायर से तैयार किया गया है। पार्क को सजाने के लिए टूटे पाइप और खराब बोतलाें का इस्तेमाल किया गया है। खराब बाल्टी और फटे हुए टायर से पार्क में कमल के फुल भी बनाए गए। नगर निगम इसी तर्ज पर पांचो जोन में दो-दो पार्कों का सौंदर्यीकरण करेगा। निगम ने पार्को को चिन्हित भी कर लिया है। सिटी जोन अंतर्गत मॉडल टाउन ईस्ट, लोहिया नगर स्थित लाल क्वार्टर वाला पार्क, कवि नगर जोन अंतर्गत डी ब्लॉक गोविंदपुरम, विजयनगर के अंतर्गत सेक्टर 9 ई ब्लॉक वाला पार्क, सेक्टर 9 के ब्लॉक वाला पार्क, वसुंधरा जोन अंतर्गत सूर्य नगर बी ब्लॉक नेहरू पार्क, कौशांबी स्थित सेंट्रल पार्क, मोहन नगर जोन अंतर्गत डीएलएफ कॉलोनी वाला पार्क राजेंद्र नगर स्थित राधेश्याम बड़ा पार्क का सौंदर्यीकरण करेगा।
कबाड़ सामान से बनी आकृतिया चौराहों की बढ़ाएगी शोभा
वेस्ट से बेस्ट मुहिम के तहत ही कबाड़ के सामान से आकृतिया बनाकर शहर के चौराहे की शोभा बढ़ाई जाएगी। नगर निगम ने सौंदर्यीकरण के लिए चौराहों को चिन्हित कर लिया है। जल्द ही इन चौराहें के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कबाड़ सामान से आकृतिया बनाने में कई सामाजिक संस्थाएं नगर निगम का सहयोग करेंगी।
नगर आयुक्त ने किया पार्क का निरीक्षण
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कबाड़ सामान से सजाए गए राजनगर स्थित सेक्टर 14 पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों ने वेस्ट से बेस्ट मुहिम की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क के सौंदर्यीकरण होने के बाद यह पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई योजना
लोगों को कबाड़ सामान से उपयोगी वस्तुओं बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम ने इस योजना की शुरूआत की है। नगर निगम इसके लिए लोगों को प्रोत्साहन कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कबाड़ हो चुके सामान का सही उपयोग कर सके। राजनगर सेक्टर 14 पार्क के सौंदर्यीकरण के बाद कबाड़ सामान का सही उपयोग करने के लिए लोगोें की दिलचस्पी बढ़ी है।
वर्जन
वेस्ट से बेस्ट योजना के तहत कबाड़ सामान से शहर के दस पार्कों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी योजना के तहत राजनगर में एक पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है।
विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।