Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFire Breaks Out in Merchant Navy Officer s Flat in Indirapuram Residents Escape

बहुमंजिला इमारत के छठे तल पर फ्लैट में आग से हड़कंप

इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी में एक मर्चेंट नेवी अधिकारी के फ्लैट में आग लग गई। आग से अफरातफरी मच गई, लेकिन दो दंपतियों समेत छह लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। दमकलकर्मियों ने पौन घंटे की मेहनत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 3 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित बहुमंजिला इमारत की छठी मंजिल पर मर्चेंट नेवी के अधिकारी के फ्लैट में शुक्रवार तड़के आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। वहां रह रहे दो दंपतियों समेत छह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और दमकलकर्मियों ने पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अभय खंड एक में आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी की छठी मंजिल के फ्लैट संख्या 605 में अभिनव स्वरूप परिवार के साथ रहते हैं। फ्लैट मोहननगर निवासी प्रमोद अरोड़ा का है। अभिनव मर्चेंट नेवी में अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे फ्लैट में आग लग गई। सबसे पहले आग कूलर में लगी और फिर धीरे-धीरे पूरे फ्लैट में फैल गई। घटना के दौरान फ्लैट में उनके अलावा पिता, माता, बड़ा भाई भाभी और भतीजी थी। सभी बाहर निकलकर जान बचाई। चीख-पुकार सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और स्थानीय लोगों ने सूचना फायर स्टेशन वैशाली को दी। सीएफओ राहुल पाल चार फायर टेंडर और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीएफओ ने बताया कि पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आकर फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया।

बिजली और गैस आपूर्ति को बंद किया

आग से पूरे फ्लैट में धुआं भर गया था। इस कारण दमकल की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल की टीम ने फ्लैट में रखे दो खाली गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। इसके बाद टीम ने धुआं बाहर निकाला। इस दौरान वहां एक टावर के कई फ्लैट की बिजली और गैस सप्लाई को तीन घंटे तक बंद रखा गया।

सुरक्षा व्यवस्था न होने का आरोप

अभिनव और उनके परिजनों का आरोप है कि इतना महंगा फ्लैट लेने के बाद भी सोसाइटी में सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है। उनका कहना है कि फायर की पाइपलाइन में पानी नहीं था और अग्निशमन उपकरण भी काम नहीं कर रहे थे। आरोप है कि काफी देर बाद मदद मिली।

सूचना मिलते ही मदद पहुंचाई

सोसाइटी के स्टेट मैनेजर मेंटेनेंस राजकुमार सारस्वत ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। सूचना मिलते ही आठ कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। दमकल को भी सूचना दी गई और आग बुझाने वाले सभी उपकरण ठीक हैं। इतना ही नहीं पानी भी पर्याप्त मात्रा में था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद परिवार को हरसंभव मदद करने का भी प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें