पॉलिथीन का प्रयोग करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया
ट्रांस हिंडन। संवाददाता। मोहन नगर में नगर निगम ने मंगलवार को प्लॉस्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने राजेंद्र नगर में बीकानेर वाले पर प्लास्टिक का उपयोग करने पर 25...
ट्रांस हिंडन। मोहन नगर में नगर निगम ने मंगलवार को प्लॉस्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने राजेंद्र नगर में बीकानेर वाले पर प्लास्टिक का उपयोग करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही पसौंडा में एक मिठाई की दुकान पर कार्रवाई की। मोहन नगर जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि नगर निगम की तरफ से पॉलिथीन और प्लास्टिक का सामान बेचने और उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को नगर आयुक्त के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। राजेंद्र नगर में गोल चक्कर के पास खुले बीकानेर स्वीट वाले पर प्लास्टिक में सामान बेचने पर कार्रवाई की गई। मौके पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं पसौंडा में भी एक दुकान पर प्लास्टिक का सामान और पॉलिथीन मिली। इस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि निगम की तरफ से लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।