Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादFinal Day for LLB BA LLB and BCom LLB Admissions in Ghaziabad

एलएलबी की दूसरी मेरिट में दाखिले का अंतिम दिन आज

गाजियाबाद में एलएलबी, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी में दाखिले का आज अंतिम दिन है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में दूसरी मेरिट के तहत दाखिले चल रहे हैं। बीए एलएलबी में 76% और एलएलबी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 29 Sep 2024 06:15 PM
share Share

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एलएलबी की दूसरी मेरिट में दाखिले का आज अंतिम दिन है। इसी के साथ बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी में भी दाखिले का अंतिम दिन है। तीनों पाठ्यक्रमों में एक साथ दाखिले चल रहे हैं। जिन छात्रों ने दूसरी मेरिट में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं लिया है वह आज दाखिला लेकर अपनी सीट पक्की कर लें। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी पाठ्यक्रमों में दूसरी मेरिट के तहत दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसमें आज दाखिले का अंतिम दिन है। बीए एलएलबी में जहां 76 फीसदी तक सीटें भर गई हैं। वहीं एलएलबी में भी लगभग 60 फीसदी तक सीटे फुल हो गई हैं। जिले के 27 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की 4602 सीटें हैं। इन पर 2738 दाखिले हो गए हैं। वहीं 17 कॉलेजों में बीए एलएलबी की 2640 सीटें हैं इनमें से अब तक 2021 दाखिले हो गए हैं। जबकि बीकॉम एलएलबी में केवल 28 फीसदी दाखिले हुए हैं। जिले के पांच कॉलेजों में ही बीकॉम एलएलबी की पढ़ाई होती हैं। इसमें कुल 420 सीटों पर अब तक 117 छात्र-छात्राओं ने ही दाखिला लिया है। दूसरी मेरिट में दाखिले समाप्त होने के बाद सीटें शेष रहने पर विश्वविद्यालय मंगलवार तक ओपन मेरिट जारी करने के निर्देश दे सकता है। आंकड़ों को देखते हुए एलएलबी और बीए एलएलबी में अवसर कम ही रहने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें