लॉ कोर्स की रिक्त सीटों पर आवेदन का अंतिम दिन आज
गाजियाबाद में कानून पाठ्यक्रमों में 1297 सीटें खाली हैं। एलएलबी और बीए एलएलबी के लिए दाखिले का अंतिम अवसर 22 और 23 अक्तूबर को है। छात्रों को आज ऑफर लेटर जमा करने की अंतिम तिथि है। 12% और 24.75% सीटें...
- जिले के कॉलेजों में एलएलबी और बीए एलएलबी की 1297 सीटों पर दाखिले का अंतिम मौका - 22 एवं 23 अक्तूबर को कॉलेजों में दाखिले
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। लॉ पाठ्यक्रमों में खाली सीटों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। जो छात्र कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं और अभी तक किसी भी संस्थान में दाखिला नहीं लिया है उन छात्रों के लिए यह सुनहरा एवं आखिरी मौका है। बता दें कि जिले के कॉलेजों में एलएलबी की 12 फीसदी और बीए एलएलबी की 24.74 फीसदी सीटें रिक्त हैं।
जिले के 55 से अधिक कॉलेजों में तकरीबन 1297 सीटें अभी रिक्त हैं। दो सामान्य और दो ओपन मेरिट के बाद भी सीटें नहीं भर पाईं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में दूसरी ओपन मेरिट की दाखिला प्रक्रिया बीते बुधवार को समाप्त हुई। लेकिन गई गुना आवेदन के बाद भी सीटें नहीं भर सकीं। विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों को भरने तथा दाखिले से वंचित छात्रों को एक और मौका देते हुए शनिवार से पंजीकरण शुरू किए और 21 अक्तूबर कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। ऐसे में छात्रों के पास पंजीकरण कराते हुए ऑफर लेटर जमा करने का आज अंतिम अवसर बचा है। बता दें कि एलएलबी में 12 फीसदी सीटें अभी भी बची हुई हैं। जिले के 29 कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम की कुल 4,860 में से 577 सीटें शेष हैं। एमएमएच में तीन वर्षीय एलएलबी की एक सीट खाली है एवं सात कॉलेजों में सभी सीटें भर गई हैं। ऐसे में छात्रों के पास निजी कॉलेजों में ही दाखिले का विकल्प बचा है।
--
बीए एलएलबी में 24.75 फीसदी सीट रिक्त:
पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स में 24.75 फीसदी सीटों पर दाखिले का मौका है। जिले के 22 कॉलेजों में बीए एलएलबी की कुल 2909 सीटें हैं। इसमें से 720 सीटें अभी भी रिक्त हैं। सिर्फ चार कॉलेज ऐसे हैं जहां 100 फीसदी दाखिले हुए हैं, जबकि चार कॉलेजों में 10 से कम सीटें बची हैं। इसके अलावा अन्य कॉलेजों में 20 से 40 फीसदी तक सीट शेष हैं।
--
22 और 23 अक्तूबर को होंगे दाखिले:
प्राप्त ऑफर लेटर के आधार पर कॉलेज की तरफ से कल यानी 22 अक्तूबर को मेरिट जारी की जाएगी। प्राप्त ऑफर लेटर के आधार पर कॉलेज मेरिट तैयार करेंगे और 22 से 23 अक्तूबर तक दाखिले होंगे। इसी दिन सभी दाखिले पोर्टल पर कन्फर्म भी करने होंगे। छात्र विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड कर लें और अपनी इच्छा से रिक्त सीटों वाले कॉलेज का नाम भरकर हर हाल में 21 अक्तूबर तक जमा करा दें। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।