समस्या: सफाई व्यवस्था पर लाखों खर्च,फिर भी दूर नहीं हुई मंडी सी गंदगी
साहिबाबाद के नवीन फल सब्जी मंडी में सफाई पर लाखों खर्च किए जाने के बावजूद गंदगी बढ़ रही है। विक्रेताओं को खराब सब्जियों और कूड़े के बीच बैठकर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी और...
- सफाई न होने के कारण फुटकर विक्रेताओं को गंदगी में बैठकर बेचनी पड़ रही है सब्जी ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में साफ-सफाई पर लाखों खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाद भी मंडी में गंदगी पसरी हुई है। फुटकर व्यापारियों को मजबूरन गंदगी में बैठकर सब्जी विक्रय करनी पड़ रही है। मंडी में कूड़े डलाव घर के बाहर खराब सब्जियों का ढेर लगा हुआ है। इससे मंडी में दुर्गंध फैल रही है। सड़क पर कूड़े के ढेर लगने से आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है।
मंडी में लगभग 300 से अधिक दुकानें हैं। मंडी में रोजाना हजारों क्विंटल फल, सब्जी आती हैं। इन्हें खरीदने के लिए रोजाना तड़के तीन बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है। सब्जी और फल विक्रेता खराब सब्जी, फल सहित ट्रकों से निकलने वाले कूड़े को डालव घर में नहीं डालकर परिसर में इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे पूरे मंडी परिसर में गंदगी फैली रहती है। स्थानीय व्यापारी मोहम्मद अमीर ने बताया है कि मंडी की सफाई पर महीने में पांच लाख से अधिक खर्च किए जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी मंडी में गंदगी पसरी हुई है। गंदगी और बदबू में बैठकर सब्जियों का विक्रय करना पड़ता है। मंडी समिति में कई बार शिकायत की मगर सफाई केवल मंडी समिति के कार्यालय तक ही की जाती है। वहीं, मंडी सचिव सुनील कुमार का कहना है कि सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। परिसर से रोजाना चार से पांच ट्रक कूड़ा निकलता है। कूड़ा उठाने और सफाई करने का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है। मंडी की सफाई दिन में दो बार की जाती है। कूड़ा डलाव घर की तरफ जांच करके सफाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।