सरकारी सहायता के लिए पिता काट रहे हैं चक्कर
गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता कांवड यात्रा के दौरान शंभू दयाल इंटर कॉलेज में बिजली के...
गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
कांवड यात्रा के दौरान शंभू दयाल इंटर कॉलेज में बिजली के करंट लगने से मरे युवक के पिता सरकारी सहायता के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। अब उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता की मांग की है। कैलाश नगर गऊशाला फाटक पर गली नंबर-7 में रहने वाले महेंद्र का पुत्र नानू की वर्ष 2019 में कांवड यात्रा के दौरान शंभू दयाल इंटर कॉलेज में बिजली के खंबे से करंट लगने के मौत हो गई थी। महेंद्र कुमार के मुताबिक उस समय प्रशासन से आर्थिक मदद के साथ सरकारी नौकरी व मकान देने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई सहायता नहीं मिली। कई बार जिलाधिकारी से भी इस संबंध में पत्र व्यवहार किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं पिछले साल पता चला कि उनके नाम से कांशीराम आवसीय योजना में मकान आवंटित हुआ है। जो मकान उनके नाम पर आवंटित हुआ जब वह उसे देखने गए तो उसपर किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा था। प्रशासन से शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ। अब महेंद्र कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिकायत की है। साथ ही प्रशासन द्वारा घोषित की गई सरकारी मदद दिलाने की मां की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।