Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFatal Car Crash in Sahibabad One Woman Dead Two Injured Students Detained

छात्रों की कार ने दंपत्ति की कार को मारी टक्कर, महिला की मौत

घायल दो महिलाओं को कराया गया भर्ती, छात्रों से हो रही पूछताछ ट्रांस

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 5 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों की कार ने दंपत्ति की कार को मारी टक्कर, महिला की मौत

घायल दो महिलाओं को कराया गया भर्ती, छात्रों से हो रही पूछताछ ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंकरोड थाना क्षेत्र में सौर उर्जा मार्ग कट पर फ्लाईओवर के नीचे छात्रों की कार ने दंपत्ति की कार को टक्कर मार दी। कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के जिम्मेदार छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है।

निजी कंपनी में कार्यरत विनीत अवस्थी ब्रिज विहार में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक पत्नी रश्मि अवस्थी व परिवार की दो अन्य महिलाओं व बच्चे के साथ कानपुर गए थे। रविवार सुबह वह कार से लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह सीआईएसएफ की तरफ से आते समय साहिबाबाद गांव के सामने फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे, तभी साहिबाबाद सब्जी मंडी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले कार सवार युवकों ने घायलों को कार से निकाला, लेकिन तब तक पिछली खिड़की पर बांई तरफ बैठी रश्मि की मौत हो चुकी थी और कार में बैठी दो महिलाएं घायल हो गई। दोनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। लिंकरोड पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाले युवक कौशांबी क्षेत्र के निवासी हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। देर रात तक पढ़ाई करने पर नींद आने के चलते चारों चार पीने के चक्कर में मोहननगर की तरफ जा रहे थे।

एयर बैग खुलने से बची युवकों की जान

जिस कार से हादसा हुआ उस कार के एयर बैग स्पीड ज्यादा होने के चलते खुल गए, जिससे चारों छात्र सकुशल बच गए। एयर बैग नहीं खुलते तो छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है और हादसा करने वाली कार में सवार चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं हादसे को लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें