एनएच नौ पर हादसे में युवक की मौत, एक घायल
गाजियाबाद में एनएच-नौ पर एक डंपर की टक्कर में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। 55 वर्षीय कालीचरण को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और जांच जारी है। बाइक चालक ने हेलमेट...
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एनएच-नौ पर शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बाइक सवार दो भाइयों की डंपर की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने 55 वर्षीय कालीचरण को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के बेटे कृष्ण कुमार ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, बिसरख चिपियाना के रहने वाले कृष्ण कुमार ने शिकायत दी है कि उनके पिता कालीचरण और चाचा सुकवीर बाइक से विजयनगर जा रहे थे। बाइक चाचा चला रहे थे। जबकि उनके पिता बाइक की पीछे वाली सीट पर बैठे थे। मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही वह एनएच नौ पर एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार में आए डंपर की बाइक में टक्कर लग गई। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसा का कारण डंपर को लापरवाही से चलाने के कारण बाइक में टक्कर लगना सामने आया है। मामले में आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।