Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFatal Accident in Muradnagar Auto and Scooter Collision Claims Young Man s Life

ऑटो और स्कूटी की भिड़ंत में युवक की मौत

मुरादनगर में रावली-सुराना मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो और स्कूटी की भिड़ंत हुई, जिसमें 30 वर्षीय शाहबाज की मौत हो गई। वह मेरठ से रावली कलां जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर। रावली-सुराना मार्ग पर गांव काकड़ा स्थित फार्म हाउस के सामने तेज रफ्तार ऑटो और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मेरठ के जाकिर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय शाहबाज पुत्र सैफूद्दीन की गांव रावली कला में ससुराल है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी गांव रावली में मायके आई है। शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास शाहबाज स्कूटी से मेरठ से गांव रावली कलां जा रहा था। जब वह गांव काकड़ा स्थित एक फार्म हाउस के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो से भिड़ंत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहबाज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें