18 सितंबर को किसान वेव सिटी का घेराव करेंगे
18 सितंबर को किसान वेव सिटी के मुख्य द्वार और बिल्डर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इकला गांव में हुई बैठक में किसानों ने यह निर्णय लिया है कि मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा। भारतीय किसान...
18 सितंबर को किसान वेव सिटी का घेरा करेंगे -मुख्य गेट और बिल्डर कार्यालय पर होगा विरोध प्रदर्शन
-इकला गांव में किसानों ने बैठक कर बनाई रणनीति
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
वेव सिटी से प्रभावित किसानों की गुरुवार को इकला गांव में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि किसान 18 सितंबर को वेव सिटी के मुख्य द्वार और बिल्डर कार्यालय को बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही यह धरना प्रदर्शन मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा।
भारतीय किसान संगठन के बैनर तले वेव सिटी से प्रभावित किसान आंदोलन करने को तैयार है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को इकला गांव में किसानों की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने जिला प्रशासन पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 21 अगस्त को वेव सिटी के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान जिला प्रशासन व जीडीए अधिकारियों ने 12 सितंबर को बिल्डर के साथ बैठक कराते हुए सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन किसानों को बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं दी। जिलाध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जिला प्रशासन व जीडीए ने किसानों के साथ किया वादा पूरा नहीं किया है। ऐसे में किसानों के सामने सिर्फ आंदोलन का रास्ता ही रहता है। संगठन गांव गांव जाकर किसानों को इकट्ठा करेंगे, ताकि 18 सितंबर को वेव सिटी का मुख्य द्वार और बिल्डर कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दे सके। इस दौरान आनंद नागर, विजय मुखिया, धर्मे प्रधान, भोजी प्रधान, मोहित, महेंद्र प्रधान, सतीश त्यागी, राजेश यादव, कृष्णपाल, अनुज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।