जीडीए में सोमवार को किसानों के साथ बैठक होगी
गाजियाबाद के वेव सिटी के प्रभावित किसान मंगलवार को जीडीए पहुंचे और ओएसडी गुंजा सिंह के सामने अपनी मांगें रखीं। किसानों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने उनसे किए गए समझौतों को पूरा नहीं किया है। ओएसडी ने 18...
गाजियाबाद। वेव सिटी से प्रभावित किसान मंगलवार को जीडीए पहुंचे। उन्होंने ओएसडी के सामने अपना पक्ष रखा। अब इन किसानों के साथ जीडीए अधिकारियों और बिल्डर प्रतिनिधि की बैठक 18 नवंबर को होगी। वेव सिटी के किसान विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जीडीए कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने ओएसडी गुंजा सिंह से बातचीत की। इस दौरान किसानों ने अपनी सभी मांगे उनके सामने रखीं। किसानों ने कहा कि वेव सिटी बिल्डर ने किसानों से जो समझौते किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ओएसडी ने किसानों की बात सुनने के बाद उन्हें 18 नवंबर को बिल्डर और किसानों के बीच बैठक कराने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।