किसानों ने जीडीए दफ्तर का काम रुकवाया
गाजियाबाद में किसानों ने समान मुआवजे की मांग को लेकर जीडीए के नए कार्यालय का निर्माण कार्य रोक दिया। वे मधुबन बापूधाम योजना में धरने पर बैठे और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। प्रभावित 800 एकड़ जमीन...
गाजियाबाद। एक समान मुआवजे की मांग पूरी न होने पर रविवार को आंदोलनरत किसानों ने एक बार फिर मधुबन बापूधाम योजना में चल रहे जीडीए के नए कार्यालय का निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही, वहां धरने पर बैठ गए और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जीडीए मधुबन बापूधाम योजना 1234 एकड़ जमीन पर विकसित कर रहा। यह आवासीय और व्यावसायिक भूखंड समेत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। इसमें मुख्य रूप से जीडीए के मुख्यालय के लिए बहुमंजिला इमारत, बुनकर मार्ट, दिल्ली मेरठ रोड को जोड़ने वाला आरओबी, कामर्शियल कांप्लेक्स आदि का निर्माण कार्य चल रहा है। इस योजना से प्रभावित 800 एकड़ जमीन के किसान लगातार एकसमान मुआवजे, प्राधिकरण के साथ हुए समझौते को पूरी तरह लागू करने की मांग कर रहे हैं। रविवार को किसानों ने जीडीए के निर्माणाधीन नए कार्यालय का काम रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रखेंगे। इस दौरान नीरज, बॉस चौधरी, महेंद्र मुखिया, सुनील शेरावत, तेजवीर चौधरी, गौरीशंकर आदि मौजूद रहे। बॉस चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, गौरीशंकर आदि मौजूद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।