जिले में किसानों के गोल्डन कार्ड बनेंगे
गाजियाबाद जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विभाग 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाएगा। किसान आधार कार्ड, पेन कार्ड और खसरा खतौनी लाकर गोल्डन कार्ड प्राप्त...
गाजियाबाद। जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विभाग जिले के किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाएगा। विभाग दो दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक शिविर लगाएगा। कैंप में किसानों को आधार कार्ड, पेन कार्ड और खसरा खतौनी लेकर आनी होगी, जिसके बाद किसानो की खसरा खसौनी और गाटा का आधार कार्ड से लिंक करके किसानों को गोल्डन कार्ड दे दिया जाएगा। किसान इस गोल्डन कार्ड से सभी तरह की सुविधाए ले पाएंगे। गोल्डन कार्ड धारक किसानों को किसी भी कार्य के लिए तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गोल्डन कार्ड बनाना किसानो के लिए आवश्यक भी कर दिया गया है। जिन किसानों के पास गोल्डन कार्ड नहीं होगा वह किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ अन्य लाभ नहीं ले पाएंगे। उप कृषि निदेशक राम जतिन मिश्र ने बताया कि फरूखाबाद जिले में किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने से अच्छा परिणाम मिलने के कारण गाजियाबाद जिले में भी किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य दो दिसंबर से शुरू किया जाएगा। गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के बाद किसानों को योजनाओं को लाभ आसानी से मिल जाएगा। आपदा होने पर भी किसानों को विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गोल्डन कार्ड से ही आपदा राशि किसानों को मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।