महाअभियान में एक हजार से अधिक फार्म भरे गए
गाजियाबाद में किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें शनिवार को एक हजार से अधिक फॉर्म भरे गए। तहसील में फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। प्रशासन ने बताया कि गोल्डन कार्ड किसानों को...
गाजियाबाद। किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चल रहे अभियान में शनिवार को एक हजार से अधिक फॉर्म भरे गए। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए तीनों तहसील में फार्मर रजिस्ट्री करने का कार्य किया जा रहा। अधिकारियों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे। प्रशासन शनिवार से सोमवार तक अभियान चला रहा। प्रशासन द्वारा लगाए गए कैंप में किसान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खसरा-खतौनी से फार्मर रजिस्ट्री करवा रहे हैं। एडीएम एफआर ने बताया कि किसानों के गोल्डन कार्ड बनाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को लाभ प्रदान कराना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।