Faridabad Police Files Case Against WTC Builder for Fraud डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर ठगी में पांचवां केस दर्ज, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFaridabad Police Files Case Against WTC Builder for Fraud

डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर ठगी में पांचवां केस दर्ज

फरीदाबाद में सेंट्रल थाना की पुलिस ने डब्ल्यूटीसी बिल्डर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बिल्डर ने निवेशकों से पैसे ले लिए लेकिन न तो प्लॉट दिए और न ही पैसे लौटाए। 12 से अधिक लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 30 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर ठगी में पांचवां केस दर्ज

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेंट्रल थाना की पुलिस ने डब्ल्यूटीसी बिल्डर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले भी पुलिस बिल्डर के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज की चुकी है। आरोप है कि बिल्डर ने निवेशकों से पैसा लेने के बावजूद न तो प्लॉट दिए और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के अनुसार दर्ज मुकदमे में 12 से अधिक बिल्डर व उनके कर्मचारी, बिचौलिये आदि को आरोपी बनाया गया है। महाराष्ट्र के पूणे निवासी शिकायतकर्ता अंजना मदान, दिल्ली के द्वारका निवासी सोनिया कुमारी,ग्रीन फिल्ड निवासी आशीष मोर, कुलशेखर अग्रवाल,प्रिंस नरूला, सुनीता नरूला आदि ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि साल-2020-21 में डब्ल्यूटीसी की ओर से सेक्टर-111-114 में एक प्रोजेक्ट लॉंच किया गया। बताया गया था कि सस्ते दर पर लोगों के घर का सपना पूरा होगा। आरोपियों ने 110 से 160 वर्गगज का प्लॉट देने का दावा किया था। साथ ही जेवर एयरपोर्ट नजदीक पड़ेगा। इस बाबत बिल्डर की ओर से बड़े राजनेताओं द्वारा प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने विज्ञापन और बिचौलियों की बात में आकर 15 से 18 लाख रुपये तक निवेश किए। लेकिन पैसे लेने के बावजूद न तो उन्हें जमीन दी गई और न ही पैसे वापस किए जा रहे। आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं से करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये की ठगी की। साथ ही यह भी आरोप है कि बिल्डर की ओर से देशभर में 2500 से अधिक निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई है। यहां तक कि बीते दिनों इनकी धोखाधड़ी की शिकायत ग्रीवेंस कमेटी में भी की गई थी। उस दौरान जांच के आदेश दिए गए थे। सेंट्रल थाना के अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

----

इन पर लगाया गया है आरोप

चर्चित बिल्डर कंपनी डब्ल्यूटीसी समेत चार सहायक बिल्डर कंपनियों, उनके डायरेक्टरों समेत 12 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, डब्ल्यूटीसी नोएडा डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, परमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, हू रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, आशीष भल्ला, आशीष भूटानी, अभिजीत भल्ला, सुप्रिया हांडा, एमए सईद, खैर उल निसा, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एसोसिएशन, न्यूयॉर्क के नाम शामिल किए गए हैं।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।