Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादFake Robbery Incident Uncovered as Road Rage Attack in Modinagar

जांच में लूट का विरोध निकला फर्जी, रोडरेज आई सामने

मोदीनगर के किदवईनगर में व्यापारी पर लूट के विरोध में जानलेवा हमला होना बताया गया था, लेकिन जांच में यह फर्जी निकला। असल में यह रोडरेज की घटना थी। आरोपियों ने व्यापारी को बाइक से टक्कर मारकर पीटा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 17 Nov 2024 05:14 PM
share Share

जांच में लूट का विरोध निकला फर्जी, रोडरेज आई सामनेमोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की किदवईनगर कालोनी में लूट के विरोध में व्यापारी पर जानलेवा हमले की घटना पुलिस जांच में फर्जी निकली। रोडरेज की घटना ही सामने आई। रोडरेज के बाद हुई गाली-गलौज से आरोपी गुस्सा थे। इसलिए उन्होंने व्यापारी को बुरी तरह पीट दिया। उन्हें गंभीर चोट आई। पुलिस ने व्यापारी के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। किदवईनगर कालोनी के अकील अहमद व्यापारी हैं। वे शनिवार को बैंक से पांच लाख की रकम निकालकर लाये थे। जिसे उन्होंने घर में रख दिया। कुछ देर बाद वे किसी काम से बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर आए आरोपियों ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार से जानलेवा कर दिया। अकील के भाई वसीम ने पुलिस को लूट में विफल होने पर जानलेवा हमला करने की सूचना दी। इसपर अधिकारी दौड़े और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें लूट के प्रयास का कोई साक्ष्य सामने नहीं आया। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किये। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि कैफ व गुड्डू की गिरफ्तारी की गई है। फरार दो आरोपित जाहिद व युसूफ की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। लूट के प्रयास की बात जांच में सामने नहीं आई। रोडरेज को लेकर ही घटना हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें