Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFake Robbery Case in Muradnagar Father-Son Duo Arrested for Planning Theft

रकम हड़पने के लिए पिता पुत्र ने रची थी लूट की साजिश

मुरादनगर के गांव रावली कलां में ऑटो चालक अजय कुमार और उसके पिता इन्द्रपाल ने 1.5 लाख रुपए की लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद इसे फर्जी पाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी योजना व्यापारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
रकम हड़पने के लिए पिता पुत्र ने रची थी लूट की साजिश

मुरादनगर,संवाददाता। गांव रावली कलां में ऑटो चालक द्वारा 1.5 लाख रुपए की लूट की सूचना पुलिस जांच में फर्जी निकली। रकम हड़पने के लिए पिता पुत्र ने लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मुरादनगर निवासी अजय कुमार ऑटो चालक है और व्यापारियों का सामान लाने का काम करते हैं। एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि अजय कुमार ने डायल 112 पर सूचना दी कि बाइक सवार बदमाशों ने 1.5 लाख रुपए से भरा बैंग लूट लिया है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया। थानाप्रभारी तुरन्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच श्ुारु कर दी। अजय कुमार द्वारा सूचना की जब जांच की तो वह फर्जी निकली। सख्ती से पूछताछ करने पर अजय ने बताय कि अपने पिता इन्द्रपाल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। उनकी मंशा व्यापारी द्वारा सामान लाने के लिए दी रकम हड़पने की थी। एसीपी ने बताया कि तहरीर नहीं मिलने पर अजय कुमार व इन्द्रपाल सिंह का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें