Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादFake IPS Officer Anil Katiyal s Secrets to be Uncovered in Two Days

फर्जी आईपीएस के मोबाइल से दो दिन के अंदर राज खुलने की संभावना

गाजियाबाद में सेवानिवृत्त आईपीएस बताकर दलाली करने वाले फर्जी अधिकारी अनिल कटियाल के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। रिपोर्ट दो दिन में आने की उम्मीद है। पुलिस को इस मोबाइल से कई महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 09:26 PM
share Share

गाजियाबाद। सेवानिवृत्त आईपीएस बताकर दलाली करने वाले फर्जी अधिकारी अनिल कटियाल के मोबाइल से दो दिन में राज खुल जाएंगे। फॉरेंसिक जांच के बाद रिपोर्ट दो दिन में आने की संभावना है। इसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जो मोबाइल की क्लोनिंग कर डाटा निकलवा रही है। माना जा रहा है कि इस मोबाइल से कई राज खुलेंगे, जिससे यह पता चल सकेगा कि आरोपी ने कितने लोगों से व्हाट्सऐप चैट की है और उसमें क्या बात हुई। पुलिस मानकर चल रही है कि पूर्व में जिस तरह एमएचए का सलाहकार और आईबी में कार्यरत बताकर अधिकारियों को गुमराह किया था। उसी तरह कई और मामले भी खुल सकते हैं। आरोपी का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है। इसकी पूरी जानकारी मोबाइल के डाटा रिकवर होने के बाद ही मिल सकेगी।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपी अनिल कटियाल का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद काफी जानकारी मिल सकेगी। इस जांच के जरिये कॉल डिटेल, आईपीडीआर समेत अन्य जानकारी निकलवाई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने अन्य किन अधिकारियों को गुमराह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें