Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFake Electrical Equipment Bust in Sahibabad Shopkeeper Arrested

नामी कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेचने वाला दबोचा

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को नकली विद्युत उपकरण बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर हजारों रुपये का नकली सामान बरामद किया। दुकानदार नितिन अग्रवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 24 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
नामी कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेचने वाला दबोचा

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक दुकानदार नामी कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेच रहा था। जानकारी मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पुलिस के साथ छापा मारा। इस दौरान हजारों रुपये का नकली सामान मिला। दुकानदार के खिलाफ कापी राइट ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। नई सीमापुर दिल्ली निवासी इमरान के अनुसार, वह एक निजी कंपनी में जांचकर्ता हैं। उन्हें सूचना मिली कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद 22 जनवरी को पुलिस के साथ मिलकर नितिन इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकानदार नितिन अग्रवाल मौके पर मिला। तलाशी लेने पर उन्हें कंपनी का नकली सामान बरामद हुआ। टीम ने मौके से हजारों रुपये का सामान बरामद किया। इमरान की शिकायत पर साहिबाबाद थाने में कापी राइक ऐक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी दुकानदार से पूछताछ की जा रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें