नामी कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेचने वाला दबोचा
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को नकली विद्युत उपकरण बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर हजारों रुपये का नकली सामान बरामद किया। दुकानदार नितिन अग्रवाल...
ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक दुकानदार नामी कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेच रहा था। जानकारी मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पुलिस के साथ छापा मारा। इस दौरान हजारों रुपये का नकली सामान मिला। दुकानदार के खिलाफ कापी राइट ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। नई सीमापुर दिल्ली निवासी इमरान के अनुसार, वह एक निजी कंपनी में जांचकर्ता हैं। उन्हें सूचना मिली कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद 22 जनवरी को पुलिस के साथ मिलकर नितिन इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकानदार नितिन अग्रवाल मौके पर मिला। तलाशी लेने पर उन्हें कंपनी का नकली सामान बरामद हुआ। टीम ने मौके से हजारों रुपये का सामान बरामद किया। इमरान की शिकायत पर साहिबाबाद थाने में कापी राइक ऐक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी दुकानदार से पूछताछ की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।