एमएमएच में 123 छात्रों ने छोड़ी यूजी-पीजी और प्रोफेशनल परीक्षा
गाजियाबाद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा हुई। एमएमएच कॉलेज में 2850 छात्रों में से 123 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली शिफ्ट में 2347...
गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में गुरूवार को स्नातक, परास्नातक एवं प्रोफेशनल कोर्स के विभिन्न विषयों की परीक्षा कराई गई। इस दौरान एमएमएच कॉलेज में परीक्षा के लिए पंजीकृत विभिन्न विषयों के कुल 2850 छात्र-छात्रआओं में से 123 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक की शिफ्ट में 2347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 2261 ने परीक्षा दी और 87 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक की दूसरी शिफ्ट में परीक्षा के लिए कुल 503 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 467 ने परीक्षा दी और 36 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कॉलेज की टीम सक्रिय रही और सख्ती के साथ चेकिंग करके ही छात्रों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान नकल का कोई भी मामला सामने नहीं आया। बता दें कि जिले के लगभग 25 केंद्रों पर एनईपी यूजी-पीजी तथा प्रोफेशनल की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।