Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादEncroachment Issues Plague Khoda s Main Roads Residents Face Severe Inconvenience

मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण से परेशान लोग

खोड़ा की मुख्य सड़कें अतिक्रमण की समस्या से जूझ रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। सुबह और शाम को स्थिति गंभीर हो जाती है। स्थानीय प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 25 Aug 2024 08:13 PM
share Share

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा की मुख्य सड़के अतिक्रमण की मार झेल रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अतिक्रमण के कारण लोगों की जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। सुबह और शाम स्थिति ज्यादा भयावह रहती है। अतिक्रमण के कारण कई बार वाहन चालकों की आपस में भिड़ंत हो जाती है। खोड़ा के एनएच नौ से सटी सर्विस लाईन ऑटो स्टैंड में तब्दील हो चुकी है। सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक सर्विस लाइन के दोनो तरफ मैकेनिक ऑटो रिपेयर करते है, जिसके कारण सड़क संकरी हो गई है। शाम के समय लोगों को पैदल निकलने में भी मुश्किल रहती है। इतवार बाजार मुख्य सड़क से दिन में निकला भी मुश्किल है। मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है वही सड़क पर मौजूद दुकानदार अपना सामान सड़क किनारे रख देते है। बची हुए जगह पर रेहड़ी पटरी वाले अपने दुकान लगा देते है। इस सड़क पर कई बार प्रशासन की तरफ अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। खोड़ा के दीपक विहार में बड़े किराना व्यापारियों की दुकानें हैं। दुकानों पर सामान लाने वाले बड़े ट्रक सड़क पर खड़े रहते है, जिसके कारण इस यह सड़क जाम की चपेट में रहती है। यह सड़क खोड़ा को नोएडा से जोड़ती है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोग जाम से जूझते हुए नोएडा में नौकरी करने जाते है। इसके अलावा खोड़ा के प्रगति विहार, मंगल बाजार रोड, प्रेम विहार, हिमालय एंक्लेव, महालक्ष्मी गार्डन सहित दर्जनों मुख्य सड़के अतिक्रमण की चपेट में है। नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके मिश्र का कहना है कि नगरपालिका परिषद द्वारा समय समय पर अभियान चलाया जाता है। जल्द ही अभियान मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें