Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsEmployees Demand Action Against Principal and Staff After Accountant Attack at MMH College

एमएमएच के सहायक लेखाकार पर हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद में एमएमएच कॉलेज के कर्मचारियों ने प्रबंधन समिति के सचिव का घेराव कर प्राचार्य और दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित लेखाकार अनुज उपाध्याय ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 Aug 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

- कर्मचारियों ने कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव का घेराव कर प्राचार्य तथा दो कर्मचारियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की - पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, कुलपति को पत्र लिख मांगी सुरक्षा

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एमएमएच कॉलेज के कर्मचारी संघ ने मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव का घेराव किया और दो घंटे तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संघ ने सहायक लेखाकार पर हमले के आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ पीड़ित लेखाकार ने हमलावरों से जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है।

एमएमएच कॉलेज में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात अनुज उपाध्याय पर बीते 15 जुलाई को कॉलेज के बाहर तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित ने अनुज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस जांच में साजिश के पीछे कॉलेज प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र कुमार तथा सफाई कर्मचारी सोनवीर के नाम का खुलासा किया। मगर हमला कराने वालों पर अब तक भी कार्रवाई नहीं हुई है। इससे नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन सचिव अभिनव कृष्णा का घेराव किया और जल्द कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने बताया कि सचिव ने कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। अगर इस बीच कोई कार्रवाई नहीं होती तो कॉलेज में कार्य बहिष्कार कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

--

जान को खतरा बताकर मांगी पुलिस सुरक्षाः

पीड़ित सहायक लेखाकार अनुज ने हमलावरों से जान का खतरा बताकर अपने तथा परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि पूरी घटना का खुलासा होने के बाद भी हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। इससे उन्हें ड्यूटी पर आने में भी डर लगता है। इससे जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अन्यथा वह आत्मदाह के लिए मजबूर हो जाएंगे। कार्रवाई के लिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, विश्वविद्यालय कुलपति समेत अन्य को पत्र लिखा है।

--

ढाई साल से कॉलेज प्राचार्य से चल रहा था विवादः

पीड़ित ने आरोप लगाया कि कॉलेज में किए जाने वाले कार्यों तथा अन्य ट्रांजेक्शन से संबंधित बिलों को लेकर प्राचार्य से उनका पिछले ढाई साल से विवाद चल रहा था। इस बीच उनसे कुछ मुख्य दायित्व भी ले लिए गए। इसकी शिकायत उन्होंने प्रबंधन समिति से की तो समिति अकाउंट सीज कर दिया। इसके तीन दिन बाद ही उन पर हमला हो गया।

--

वेतन बिल को लेकर विवाद जरूर चल रहा है, मगर इस घटना या हमलावरों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं। न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। जांच में भी मैं पूरा सहयोग देने को तैयार हूं।

- प्रो. पीयूष चौहान, प्राचार्य एमएमएच कॉलेज

--

कर्मचारियों से बात हुई है। उन्हें 10 दिन का समय दिया है। मामले में विधिक सलाह ली जाएगी। उसी के अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

- अभिनव कृष्णा, सचिव, कॉलेज प्रबंधन समिति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें