लोनी में बिजली चोरी कर कई माह से चल रहा था सिलाई कारखाना
गाजियाबाद के लोनी कस्बे में कई महीनों से बिजली चोरी की जा रही थी। एक सिलाई कारखाना भी इसी चोरी से चलाया जा रहा था। शिकायत के बाद जांच में अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें...
गाजियाबाद। लोनी कस्बे में बिजली चोरी कई माह से की जा रही थी।सिलाई कारखाना भी बिजली चोरी से ही चलाया जा रहा था। शिकायत के बाद जांच में यह खुलासा हुआ है। विद्युत वितरण मंडल प्रथम लोनी की शिकायत सोशल मीडिया पर की गई थी। आरोप था कि एसडीओ सन्नी देवल और संबंधित क्षेत्र का अवर अभियंता रघुवीर शरन ने रिश्वत लेकर लंबी दूरी के कनेक्शन निर्गत किए थे। वह जमीन में केबिल डलवाकर बिजली चोरी करा रहे थे। जांच में शिकायत सही मिली। इसके बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। तीन संविदा कर्मचारियों को भी नौकरी से बर्खास्त किया गया है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि बिजली चोरी केवल घरों में ही नहीं कराई जा रही थी वहां पर सिलाई मशीन का कारखाना भी चलाया जा रहा था। खसरा नंबर 703 पर चोरी से सिलाई मशीन का कारखाना चलता था। यहां पर लगभग 2.4 किलोवाट का इस्तेमाल किया जा रहा था। विद्युत निगम के सूत्रों ने बताया कि बिजली चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था। इसकी शिकायत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन तक नहीं होती तो कार्रवाई मुश्किल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।