बिजली कनेक्शन काटने गए अधिकारियों से अभद्रता
मुरादनगर के जलालाबाद गांव में बिजली कनेक्शन काटने गए अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की और हंगामा किया। अधिकारियों ने 67 कनेक्शन काटे और 2.10 लाख रुपये की वसूली की। पुलिस की मौजूदगी में सात...
मुरादनगर। गांव जलालाबाद में बकाया न जमा करने पर बिजली कनेक्शन काटने गए विद्युत निगम के अधिकारियों से ग्रामीणों ने अभद्रता और धक्का मुक्की की। पुलिस फोर्स की मौजदूगी में अधिकारियों ने 67 कनेक्शन काटे और सवा दो लाख रुपये वसूल किए। वहीं, सात लोगों के बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार शनिवार को टीम के साथ गांव जलालाबाद पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटने शुरू किए। इस पर ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की भी की गई। सूचना पर एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अभियान के दौरान 2.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। इसके अलावा 46 मीटर उतारे गए। सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।