Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादElectricity Department Faces Protests During Disconnection Drive in Jalalabad Village

बिजली कनेक्शन काटने गए अधिकारियों से अभद्रता

मुरादनगर के जलालाबाद गांव में बिजली कनेक्शन काटने गए अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की और हंगामा किया। अधिकारियों ने 67 कनेक्शन काटे और 2.10 लाख रुपये की वसूली की। पुलिस की मौजूदगी में सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 08:36 PM
share Share

मुरादनगर। गांव जलालाबाद में बकाया न जमा करने पर बिजली कनेक्शन काटने गए विद्युत निगम के अधिकारियों से ग्रामीणों ने अभद्रता और धक्का मुक्की की। पुलिस फोर्स की मौजदूगी में अधिकारियों ने 67 कनेक्शन काटे और सवा दो लाख रुपये वसूल किए। वहीं, सात लोगों के बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार शनिवार को टीम के साथ गांव जलालाबाद पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटने शुरू किए। इस पर ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की भी की गई। सूचना पर एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अभियान के दौरान 2.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। इसके अलावा 46 मीटर उतारे गए। सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें