Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsElectricity Department Cracks Down on Power Thieves in Modinagar Seizes Connections and Collects Revenue

बिजली चोरों पर शिकंजा : 148 के काटे कनेक्शन, 38 उतारे मीटर, चार पर केस

मोदीनगर में विद्युत निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। 148 चोरों के कनेक्शन काटे गए और 38 मीटर उतारे गए। चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एक दिन में 11.10 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। एक्सईएन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 8 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर : विद्युत निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। जिसमें 148 बिजली चोरों के कनेक्शन काटे गए। 38 के मीटर उतारे गए। साथ ही चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एक ही दिन में विद्युत निगम की टीम ने 11.10 लाख का राजस्व प्राप्त किया। विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरों में बेचैनी का माहौल है। इन दिनों विद्युत निगम लगातार बिजली चोरों पर शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय के नेतृत्व में विद्युत निगम, विजिलेंस समेत अन्य की टीम बुधवार को निवाड़ी, कलछीना व कुसैड़ी गांव में पहुंची। यहां टीम ने डोर-टू-डोर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। टीम को आता देख जिन लोगों ने कटिया डाल रखी थी, उन्होंने दौड़कर कटिया उतारी। टीम ने तुरंत सभी को चिह्नित कर लिया। इस दौरान मौके पर ही लोगों ने 11.10 लाख का बिल जमा किया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। एक्सईएन ने बताया कि किसी सूरत में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी। बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें