खोड़ा में तारों के मकड़जाल से हादसे का खतरा
खोड़ा में बिजली के तारों का मकड़जाल से दुर्घटना की आशंका है। स्पार्किंग और तार टूटने की घटनाएं आम हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद विद्युत निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। खंभे और तारों की...
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा में बिजली के तारों का मकड़जाल बना हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। तारों में स्पार्किंग होती रहती है और कई बार तार टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं। स्पार्किंग की वजह से कई बार आग भी लग चुकी है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत निगम से कर चुके है, लेकिन विद्युत निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। खोड़ा की तंग गलियों में बिजली के खंभे नहीं है, जिसके कारण तंग गलियों में रहने वाले लोग मुख्य सड़कों पर लगे खंभों से बिजली का कनेक्शन लेते है। मुख्य सड़कों पर लगे खंभों के बीच की दूरी भी ज्यादा है, जिसके कारण प्रत्येक खंभे से सैकड़ों कनेक्शन किए जाते है। एक खंभे पर ज्यादा कनेक्शन होने के कारण खंभों पर तारों का मकड़जाल बन जाता है। खंभों से घरों की दूरी ज्यादा होने के कारण तार लटके रहते है। खोड़ा के कई मुख्य बाजारों में यही हालात है। कई दुकानों के पास इस तरह के खंभे है, जिन पर तारों का मकड़जाल है, जिससे व्यापारी भयभीत रहते है। स्थानीय महिला का कहना है कि कई बार विद्युत निगम से खंभे लगाने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन विद्युत निगम कार्रवाई नहीं करता है। उन्होंने बताया कि खंभे पर बिजली के तारों की संख्या अधिक होने के कारण कभी भी बत्ती गुल हो जाती है। स्थानीय व्यापारी ने बताया कि तारों में अक्सर स्पार्किंग होती रहती है, जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है। गाजियाबाद जोन तीन के मुख्य अभियंता अजय ओझा का कहना है कि तार बदलकर नए खंभे लगाए जा रहे हैं। छूटे इलाकों में भी जल्द काम पूरा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।