Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादElection Results Countdown Vote Counting Preparation Underway in Ghaziabad

सत्ता संग्राम--मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी

गाजियाबाद में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गोविंदपुरम अनाज मंडी में 21 टेबल पर 25 चक्रों में मतगणना होगी। मतदान 20 नवंबर को हुआ, जिसमें 1,53,727 मतदाताओं ने वोट दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 21 Nov 2024 08:30 PM
share Share

सत्ता संग्राम--मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी-21 टेबल पर 25 चक्र में पूरी होगी मतगणना -शनिवार को गोविंदपुरम अनाज मंडी में सुबह आठ बजे से खुलेंगी ईवीएम

- जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का क्या निरीक्षण

गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में की जाएगी। इसके लिए 21 टेबल लगाई गई हैं। यहां 25 चक्र में मतगणना पूरी होगी।

गाजियाबाद सदर सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को संपन्न हुआ। इसमें 4,61,644 मतदाताओं में से 1,53,727 मतदाताओं ने वोट किया। इनमें 88,593 पुरूष और 65,134 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद अब शनिवार को मतगणना होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में स्ट्रॉग रूम बनाया गया। जिसमें पहले पोस्टल सर्विस वोट और उसके बाद ईवीएम की वोटों की गिनती शुरू होगी। रिटर्निंग अधिकारी डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मतगणना की तैयारी समय से पूरी कर ली जाएगी। शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

---

एक हॉल में लगाई जाएगी दस टेबल

मतगणना के लिए 21 टेबल लगाई जाएंगी। इसके अलावा एक टेबल रिटर्निंग की रहेंगी। इसके लिए दो हॉल बनाए गए हैं। एक हॉल में दस टेबल लगाई जाएगी। एक बार में एक टेबल पर एक ईवीएम रहेगी, उसकी गिनती पूरी होने के उपरांत ही स्ट्रांग रूम से दूसरी ईवीएम लाई जाएगी। 25 चक्र में मतगणना पूरी करा ली जाएगी।

--

हर टेबल पर चार कर्मचारी होंगे

हर टेबल पर तीन कर्मचारी और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे। मतगणना की वीडियोग्राफी होगी। इसके साथ ही सभी मतगणना हॉल में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक तैनात रहेंगे। 20 टेबल के लिए 80 कर्मिकों को तैनात किया गया है। जिनकी ट्रेनिंग भी 18 नवंबर को कराई जा चुकी है।

--

सभी प्रत्याशियों के एजेंट तैनात होंगे

सभी टेबल इस तरीके से लगाई जाएंगी कि उनका मुख राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों की ओर होगा। टेबल के चारों ओर सभी प्रत्याशियों को एक-एक एजेंट के लिए जगह होगा। इसके अलावा प्रत्याशियों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। मतगणना के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मीडिया से लेकर अधिकारियों के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था होगी। मतगणना वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी।

--

सभी के लिए अलग-अलग होंगे प्रवेश

अनाज मंडी के गेट संख्या एक से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा व दूसरे द्वार से अधिकारियों, मतगणना कर्मिकों को प्रवेश दिया जाएगा। हर मतगणना कर्मिक को जिला निर्वाचन कार्यालय से फोटो युक्त पहचान पत्र दिया जाएगा। उसी से प्रवेश मिल सकेगा। मतगणना हॉल में किसी को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने गुरुवार को गोविंदपुरम अनाज मंडी में बने स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के लिए लगाई गई टेबल पर ईवीएम के चार्ट तैयार कराया। इसके साथ ही मतदान कर्मियों के बैठने, एजेंटों की व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजामों की भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। एक विधानसभा की मतगणना होनी और वह भी काफी कम है। लिहाजा मतगणना करने में किसी प्रकार की कई जल्दबाजी नहीं करनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें