Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsEight Students Caught Cheating in Ghaziabad Colleges Using Smart Watches and Notes

गाइड, मोबाइल और प्रवेश पत्र पर लिखकर नकल करते पकड़े आठ छात्र

गाजियाबाद के दुहाई के आईएएमआर और एमएमएच कॉलेज में बुधवार को आठ छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। इनमें छह आईएएमआर और दो एमएमएच कॉलेज के छात्र थे। कॉलेज में अनियमितताओं के चलते सख्त चेतावनी दी गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 15 Jan 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। दुहाई के आईएएमआर और एमएमएच कॉलेज में बुधवार को स्मार्ट वॉच, गाइड और पर्चियों से नकल करते आठ छात्रों को पकड़ा गया है। इसमें छह छात्र आईएएमआर और दो एमएमएच के शामिल हैं। इसके अलावा आईएएमआर में एक ही कोड के छात्र पास-पास बैठकर परीक्षा देते मिले। कॉलेज के सीसीटीवी भी विश्वविद्यालय से लिंक नहीं पाए गए। कई कॉलेजों में अनियमितता पाए जाने पर सभी को सख्त चेतावनी दी गई है। चौधरी चरण सिंह से संबद्ध जिले के कॉलेजों में नकल के मामलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को विश्वविद्यालय के उड़ाका दल में शामिल डॉ. विनय कुमार, डॉ. रोहताश तोमर, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. दीप्ति तथा डॉ. गौतम बैनर्जी ने जिले के आईएमआर, आईएएमआर, रिलायबल इंस्टीट्यूट, वीएमएलजी, आरसीसीवी, एमएम कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुहाई के आईएएमआर कॉलेज में बीबीए के दो छात्र पर्ची से नकल करते पकड़े गए। इसके अलावा चार छात्र बीए एलएलबी में नकल कर रहे थे। एलएलबी में नकल करते पकड़े गए छात्रों में एक छात्र प्रवेश पत्र के पीछ लिखे दिशा-निर्देशों के बीच में ही नकल लिखकर लाया था। जबकि दूसरा छात्र पूरी गाइड से ही नकल कर रहा था। इसके अलावा एक छात्र के पास से स्मार्ट वॉच और पर्ची और चौथा छात्र पर्ची से नकल करता पाया गया। सभी की सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। वहीं दूसरी एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय सिंह ने बताया कि सुबह की शिफ्ट में कॉलेज टीम ने दो छात्रों को नकल करते पकड़ा है। टीम ने कॉलेजों को सख्त चेकिंग के बाद प्रवेश देने और परीक्षार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाने के निर्देश दिए हैं।

एक ही कोड के छात्र पास-पास बैठकर दे रहे थे परीक्षा

निरीक्षण के दौरान आईएमआर कॉलेज में भारी अनियमितताएं भी पाई गई। उड़ाका दल के डॉ. विनय कुमार चिकारा ने बताया कि कॉलेज में एक ही कोड के छात्रों को पास-पास बैठाने, कॉलेज के सीसीटीवी विश्वविद्यालय से लिंक नहीं होने और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बिना प्रश्नपत्र खोलने पर सख्त चेतावनी दी है। इसी कॉलेज में छात्रों के पास बंद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी पाए गए। साथ ही विश्वविद्यालय से प्राप्त परीक्षा कॉपी का रिकॉर्ड भी उचित समय पर नहीं मिला। ड्यूटी रजिस्टर पर परीक्षकों के हस्ताक्षर भी नहीं मिले। ऐसे में कॉलेज को सख्त चेतावनी दी है। वहीं वीएमएलजी में पेपर पर लिखने पर एक परीक्षार्थी और राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में एक परीक्षार्थी के हाथ पर लिखा होने के चलते चेतावनी देकर छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें