डंफर की टक्कर से छात्रा की मौत, पुलिस पर पथराव
ट्रांस हिंडन। संवाददाता। भोपुरा लोनी रोड पर शनिवार सुबह सड़क पार कर रही छात्रा को डंफर ने रौंद दिया। टक्कर से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपी चालक को...
ट्रांस हिंडन। संवाददाताभोपुरा लोनी रोड पर शनिवार सुबह सड़क पार कर रही छात्रा को डंफर ने रौंद दिया। टक्कर से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपी चालक को पकड़ने की मांग को लेकर तीन घंटे जाम लगाए रखा। शव न उठाने देने पर पुलिस के लाठी फटकारने पर उग्र लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस डंफर के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।गिरीश कुमार परिवार के साथ भोपुरा की पंचशील कॉलोनी में रहते हैं। वह झिलमिल स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी राखी ऊर्फ अर्चना दिल्ली के सुंदर नगरी स्थित सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी। शनिवार सुबह 7:30 बजे राखी घर से निकलकर लोनी-भोपुरा रोड पार कर रही थी। इस दौरान लोनी से भोपुरा की ओर आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने राखी को रौंद दिया। हादसे में राखी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक डंफर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्ची के परिजनों और पुलिस को हादसे की सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा करने के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर एसडीएम भी पहुंचे। मौके पर मौजूद भीड़ ने घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने, मुआवजे और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठीगुस्साए लोग रोड जाम कर प्रदर्शन और हंगामा कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन की टीम परिजनों और लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी थी। आक्रोशित लोग शव नहीं उठाने दे रहे थे। करीब 10 बजे पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए लाठी फटकारनी शुरू कर दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने डंफर नंबर के आधार पर साहिबाबाद थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।तीन घंटे तक लगा रहा जाम हादसे के बाद भोपुरा-लोनी रोड पर दोनों तरफ लोगों ने जाम लगा दिया। दोनों तरफ कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन करीब तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे सड़क से भीड़ हटने के बाद जाम खुला। इसके करीब आधे घंटे तक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे रहे।वर्जनपरिजनों की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। भीड़ को हटाने के लिए लाठी फटकारी गई थी। कोई घायल नहीं हुआ है। डॉ. राकेश मिश्रा, सीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।